ठाणे, नौ अगस्त (भाषा) पुलिस ने नवी मुंबई से 24 लाख रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को सानपाड़ा इलाके में की। मामले में गिरफ्तार किए गए दो मादक पदार्थ तस्करों की पहचान सलाम इस्लाम खान (45) और मोहसिन असलम खान (37) के रूप में हुई है।
वरिष्ठ निरीक्षक नीरज चौधरी ने बताया, ‘‘एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने अपराह्न करीब दो बजे पाम बीच रोड पर एक स्थान पर छापा मारा और दोनों के पास से 24.20 लाख रुपये मूल्य का 121 ग्राम ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया।’’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में वाशी पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा