मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सार्वजनिक परिवहन के लिए ‘मुंबई 1’ नाम के एक एकल कार्ड की शुरुआत शीघ्र की जाएगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इस एकल कार्ड का उपयोग मेट्रो, मोनो रेल, उपनगरीय लोकल ट्रेन और सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रा के लिए किया जा सकेगा।
फडणवीस ने कहा, ‘‘कार्ड की ‘डिजाइन’ एक महीने में तैयार हो जाएगी।’’
वैष्णव ने कहा कि महाराष्ट्र में 1,73,804 करोड़ रुपये के रेलवे कार्य चल रहे हैं और इस साल 23,778 करोड़ रुपये के नए कार्यों को मंजूरी दी गई है।
रेल मंत्री ने कहा कि मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के लिए 238 नई वातानुकूलित ट्रेन को मंजूरी दी गई है और उनका निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा।
वैष्णव ने कहा कि मुंबई शहर में 17,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं और इससे देश की वित्तीय राजधानी में रेलवे नेटवर्क का कायापलट हो जाएगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि पूर्वी महाराष्ट्र में गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी गई है और इससे विदर्भ तथा पड़ोसी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बीच संपर्क बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 4,019 करोड़ रुपये की होगी।
भाषा संतोष नरेश
नरेश