मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) मुंबई यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के बाद पूरे महानगर से 672 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन जब्त किए हैं, जो अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की जान को जोखिम में डाल रहे थे। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई 18 से 29 दिसंबर के बीच ऐसे वाहनों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने 672 ई-बाइक जब्त कीं। हमने डिलीवरी के काम में लगे 180 दोपहिया वाहनों के सवारों पर जुर्माना भी लगाया। ये अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।’’
भाषा अमित माधव
माधव