मुंबई, छह अगस्त(भाषा) महानगर पुलिस ने एक टेंपो से ले जाए जा रहे लगभग 400 किलोग्राम पशु के प्रतिबंधित मांस को जब्त कर इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और रविवार को कांदिवली इलाके में वाहन को रोक लिया।
कांदिवली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टेंपो से करीब 400 किलोग्राम गोमांस जब्त किया गया और गोवंश मांस दुकान के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें मांस कहां से मिला?
आरोपियों पर संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक और व्यक्ति की तलाश है।
भाषा यासिर माधव
माधव