मुंबई, 10 मार्च (भाषा) दक्षिण मुंबई में एक निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी की सफाई करते समय चार मजदूरों की मौत के मामले में सोमवार को दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर को नागपाड़ा के डिमटीमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में तब हुई, जब पांच मजदूर पानी की टंकी में सफाई के लिए दाखिल हुए और बेहोश हो गए। उन्हें पास के जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।
जेजे मार्ग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि श्रमिक ठेकेदार अब्दुल दलिम शेख और अनिमेष बिस्वास को भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1) के तहत लापरवाही से मौत, धारा 123 जो जहर देकर नुकसान पहुंचाने और धारा 3(5) संयुक्त आपराधिक दायित्व के मामले में गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी जांच में उनकी ओर से खामियां पाए जाने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
पुलिस ने मृतकों की पहचान हसीपाल शेख (19), राजा शेख (20), जियाउल्ला शेख (36) और इमांडू शेख के रूप में की है, जबकि पुरहान शेख (31) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत