मुंबई, 29 मार्च (भाषा) मुंबई के दादर क्षेत्र में शनिवार को एक फ्लाईओवर पर लापरवाही से चलायी जा रही कार ने टैक्सी में टक्कर मार दी और इस हादसे में चालक और एक महिला यात्री की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि चालक लापरवाही से कार चला रहा था।
पुलिस के मुताबिक जिन लोगों की जान गयी है उनमें टैक्सी चालक और यात्री रेखा परमार शामिल हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना एलफिंस्टन ब्रिज पर दोपहर करीब सवा एक बजे हुई, जब प्रियांशु बांद्रे (21) कार से दादर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, बांद्रे कार पर नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण कार पुल के उत्तर की लेन से दक्षिण की लेन की ओर ओर चली गई और टैक्सी से टकरा गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बांद्रे के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है और मामले में जांच की जा रही है।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश