मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने निजी कारणों से अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है ।
जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा कि वह मुंबई छोड़कर गोवा के लिये खेलना चाहते हैं । एमसीए ने उनका अनुरोध मान लिया ।
अब जायसवाल 2025 . 26 सत्र में गोवा के लिये खेलेंगे ।
एमसीए के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ यह हैरानी की बात है । उसने कुछ सोचकर ही यह कदम उठाया होगा । उनसे हमने कहा कि उसे रिलीज कर दिया जाये और हमने उसका अनुरोध मान लिया ।’’
जायसवाल ने मुंबई के लिये आखिरी मैच 23 से 25 जनवरी के बीच रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था । उन्होंने चार और 26 रन बनाये जबकि मुंबई को टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार जम्मू कश्मीर ने पांच विकेट से हराया ।
भाषा मोना
मोना