चेन्नई, 22 मार्च (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स अपने मजबूत स्पिन आक्रमण के दम पर रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस पर शिकंजा कसने की कोशिश करेगा।
मुंबई की टीम इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी और ऐसे में उसे एम ए चिदंबरम स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
पांच बार के चैंपियन चेन्नई ने यहां की पिच का व्यवहार देखते हुए पिछले साल मेगा नीलामी में रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल और दीपक हुड्डा को अपनी टीम से जोड़कर अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत किया। टीम के पास पहले से ही अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा थे।
चेन्नई के टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उठाए गए इस कदम से पता चलता है कि यहां की पिच का धीमी गति के गेंदबाजों को मदद पहुंचाना किसी टीम की रणनीति में कितना महत्वपूर्ण हो सकता है। चेन्नई पांच बार के अन्य चैंपियन मुंबई के खिलाफ अपनी इस ताकत का भरपूर उपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
चेन्नई की टीम में एक बार फिर से सबकी नजर महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी रहेगी जो 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम से जुड़े हुए हैं।
जहां तक मुंबई की बात है तो उसे भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी के अगुआ बुमराह की बहुत कमी खलेगी जो चोट से उबरने के बाद वापसी की प्रक्रिया में हैंं। बुमराह का आईपीएल के शुरुआती चरण में खेलना संदिग्ध है और मुंबई के लिए उनकी भरपाई करना मुश्किल होगा।
चेन्नई के खिलाफ मैच में मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक भी नहीं खेल पाएंगे। उन पर पिछले साल लीग चरण के अंतिम मैच में धीमी ओवर गति के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगा है।
मुंबई की टीम में हालांकि कई अच्छे नेतृत्वकर्ता हैं और पहले मैच में उसकी कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे जो भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी हैं।
चेन्नई की टीम में सलामी जोड़ी को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। टीम के कप्तान रुतुराजू गायकवाड के साथ न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे में से किसी एक का पारी की शुरुआत करना तय है।
मध्यक्रम की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और विजय शंकर जैसे भारतीय बल्लेबाज संभालेंगे जबकि इसके बाद धोनी और जडेजा आएंगे।
चेन्नई का मुंबई के खिलाफ हाल का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैच में से चार में चेन्नई ने जीत हासिल की।
मुंबई में पिछले साल रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया था लेकिन तब उसकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और सबसे निचले स्थान पर रही थी। इस बार हालांकि उसकी टीम संतुलित नजर आ रही है।
मुंबई के शीर्ष क्रम में ईशान किशन की भरपाई दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन करेंगे जबकि इसके बाद सूर्य कुमार और तिलक वर्मा जिम्मेदारी संभालेंगे।
मुंबई के तेज गेंदबाजी आक्रमण में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और रीस टॉपले और बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल है जबकि कॉर्बिन बॉश की उपस्थिति चीजों को दिलचस्प बनाती है। मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा और मुजीब उर रहमान पर मुंबई के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी।
टीम इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
भाषा
पंत
पंत