मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर खाली उपनगरीय ट्रेन से धुआं उठने पर अफरातफरी मची

Ankit
2 Min Read


मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) कुर्ला स्टेशन पर बुधवार रात एक खाली उपनगरीय ट्रेन से धुआं निकलने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों ने घबराकर प्लेटफॉर्म से रेल पटरी पर छलांग लगा दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस घटना के कारण हार्बर लाइन की उपनगरीय ट्रेनों के संचालन में भी बाधा आई। हालांकि, मध्य रेलवे के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि किए बिना कहा कि सीएसएमटी से पनवेल जा रही 6:57 बजे की उपनगरीय ट्रेन को वडाला रोड स्टेशन पर ‘व्हील लॉक’ की समस्या के कारण रोका गया था और बाद में कुर्ला यार्ड भेज दिया गया।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ट्रेन को वडाला रोड स्टेशन पर 7:27 से 7:40 बजे तक रोका गया। इसके बाद इसे कुर्ला यार्ड भेज दिया गया।’’

सूत्रों के अनुसार, जब यह ट्रेन कुर्ला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंची, तो यात्रियों ने एक कोच से धुआं उठते देखा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यात्री ‘फुटओवर ब्रिज’ की ओर भागते दिखे। कुछ यात्रियों ने घबराहट में रेल पटरी पार करने की कोशिश की।

इस संबंध में एक यात्री ने कहा, ‘‘इस ट्रेन को पहले वडाला स्टेशन पर भी धुएं की समस्या के कारण रोका गया था। मैंने और कई अन्य यात्रियों ने जीटीबी रोड स्टेशन पर ट्रेन छोड़ दी थी, क्योंकि वहां सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के जरिये इसकी जानकारी दी गई थी।’’

हालांकि, मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अधिकारियों को यात्रियों के बीच घबराहट की कोई सूचना नहीं मिली है।

उन्होंने यह भी बताया कि कुर्ला स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले उचित घोषणाएं की गई थीं।

हार्बर लाइन दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ती है जिसमे रोज़ाना करीब 10 लाख यात्री यात्रा करते हैं।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *