मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में मुंबई के कुर्ला इलाके में एक स्काईवॉक पर एक पुरुष ने 34 वर्षीय एक महिला के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद कुछ राहगीरों ने आरोपी की पिटाई की, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलावर रात साढ़े आठ बजे हुई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद महिला एलबीएस रोड की ओर जाने के लिए स्काईवॉक से नीचे जा रही थी तभी अंधेरे में एक व्यक्ति ने यह कहते हुए उसे पीछे से पकड़ लिया कि वह उसकी पत्नी है।
शिकायत के अनुसार, महिला ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी ने उसके बाल पकड़कर उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश की।
अधिकारी ने बताया कि महिला के शोर मचाने पर कुछ राहगीरों ने उसकी मदद की और उन्होंने आरोपी की पिटाई कर दी।
सूचना मिलने के बाद धारावी और कुर्ला पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी गणेश प्रसाद (42) को हिरासत में ले लिया।
राहगीरों द्वारा पिटाई किए जाने से खार निवासी प्रसाद घायल हो गया, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन