चेन्नई, 23 मार्च (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनर नूर अहमद (18 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बनाने दिए।
सीएसके के लिए नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन को एक एक विकेट मिला।
मुंबई इंडियंस तिलक वर्मा 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव 29 रन का ही योगदान दे सके। अंत में दीपक चाहर ने 15 गेंद में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
भाषा नमिता
नमिता