नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को मंगलवार को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के खिलाड़ी आयोग का अध्यक्ष चुना गया।
चानू ने अपनी नियुक्ति को ‘साथी भारोत्तोलकों की आवाज को बुलंद करने’ का अवसर बताया।
ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक चानू ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘साथी भारोत्तोलकों की आवाज का प्रतिनिधित्व करने और उसे बुलंद करने का अवसर मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।’’
चानू ने कहा, ‘‘मैं इस भूमिका के साथ आने वाली जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेने का संकल्प लेती हूं। मैं सभी प्रमुख मंच पर खिलाड़ियों की आवाज और दृष्टिकोण को फैलाने की दिशा में काम करूंगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम बाहरी कारकों से विचलित हुए बिना खेल पर ध्यान केंद्रित करना जारी रख सकें।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द