अयोध्या, आठ फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शनिवार को घोषित परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61,710 मतों से जीत हासिल की।
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक, 38 वर्षीय पासवान को 1.46 लाख से अधिक वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के 42 वर्षीय अजीत प्रसाद को 84,687 वोट मिले।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 5,459 वोट मिले।
मिल्कीपुर सीट पर भाजपा की जीत के साथ, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र भाजपा की झोली में आ गए हैं।
वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर एकमात्र सीट थी, जिस पर भाजपा हारी थी।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने के कारण रिक्त हुई थी।
सपा ने प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उपचुनाव में उतारा था जबकि भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया था।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव नहीं लड़ा जबकि कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन किया था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की ‘ऐतिहासिक जीत’ के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा, “विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई और उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा व सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन।”
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व सहित भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, “मिल्कीपुर की समस्त देवतुल्य जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और हमारे समर्पित व परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई, आभार व अभिनंदन।”
मौर्य ने कहा कि यह जीत भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं, संगठन की कार्यशैली तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी पार्टी के विजयी उम्मीदवार को उनकी ‘ऐतिहासिक’ जीत पर बधाई दी।
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी पासवान को उनकी ‘बड़ी जीत’ पर बधाई दी।
दूसरी ओर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए चुनावी तंत्र का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया।
यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है।””
उन्होंने कहा, “ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वह एक विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90 फीसदी जनता ने खुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है।”
यादव ने कहा, ‘‘ ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा।”
उन्होंने कहा, “जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वे आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सजा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा।”
यादव ने कहा, “लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।” भाषा जफर सलीम जितेंद्र
जितेंद्र