मिर्जापुर, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के थाना लालगंज क्षेत्र में एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को दो शातिर गो-तस्करों को एक मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से 12 गोवंश व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, दो तमंचे व कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि जयकर खर्द जंगल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आकाश गुप्ता (22) और मनीष यादव उर्फ मंगरू यादव (23) को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान आकाश गुप्ता के बायें पैर तथा मनीष यादव के दाहिने पैर में गोली लगी है।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहां उक्त दोनों की स्थिति सामान्य है। आरोपियों के खिलाफ लालगंज पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत