माले, 31 जुलाई (भाषा) मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बुधवार को केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया तथा इसे ‘अकल्पनीय त्रासदी’ करार दिया।
केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 167 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। बचावकर्मियों द्वारा मलबा हटाए जाने के साथ हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे संदेश में मुइज्जू ने मालदीव की सरकार और जनता की ओर से संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने इस आपदा के कारण हुई व्यापक जनहानि, आजीविका और तबाही को ‘अकल्पनीय त्रासदी’ करार दिया और उम्मीद जताई की कि घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य शीघ्रता और सफलतापूर्वक संचालित होगा।
मालदीव के राष्ट्रपति ने पीड़ितों के परिवारों, उनके प्रियजनों और प्रभावित सभी लोगों को इस दुर्भाग्यपूर्ण आपदा के दुखद परिणामों से उबरने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
भाषा धीरज रंजन
रंजन