माले, 15 मार्च (भाषा) मालदीव की राष्ट्रीय एयरलाइन ‘मालदीवियन’ ने भारत के बेंगलुरु और हनीमाधू द्वीप के बीच दो साप्ताहिक सीधी उड़ानों का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है। एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
मालदीव के समाचार पोर्टल ‘द एडिशन’ की खबर के अनुसार उड़ानें 15 मई से शुरू होंगी, जबकि टिकटों की बुकिंग रविवार से शुरू होगी।
‘आइलैंड एविएशन सर्विस’ ने कहा कि यह मार्ग उत्तरी एटोल में मालदीव की सेवाओं का और विस्तार करने के लिए शुरू किया जा रहा है।
कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों के शुरू होने से क्षेत्र में आर्थिक प्रगति भी होगी। भारत से आने वाले पर्यटकों को मालदीव के उत्तरी एटोल में जाने में भी सुविधा मिलेगी।
मालदीव हनीमाधू से बेंगलुरु के लिए प्रति सप्ताह दो उड़ानों का परिचालन रविवार और बृहस्पतिवार को होगा।
‘मालदीवियन’ के प्रबंध निदेशक इब्राहिम इयास ने कहा कि कंपनी वर्तमान में हनीमाधू से त्रिवेंद्रम के लिए उड़ानों का परिचालन करती है, लेकिन बेंगलुरू को एक और गंतव्य के रूप में जोड़ना कंपनी की सेवाओं को व्यापक बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भाषा देवेंद्र पवनेश
पवनेश