मार्श-पूरन के धमाके के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एलएसजी को आठ विकेट पर 209 पर रोका

Ankit
4 Min Read


विशाखापत्तनम, 24 मार्च (भाषा) निकोलस पूरन (75 रन) और मिचेल मार्श (72 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने जोरदार वापसी करते हुए सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को आठ विकेट पर 209 रन पर रोक दिया।


इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 87 रन की साझेदारी से एलएसजी की टीम अच्छी लय में चल रही थी और 12वें ओवर में उसका स्कोर एक विकेट पर 133 रन था। लेकिन इसके बाद उसने 61 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए जिससे टीम बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर कम से कम 30 रन पीछे रह गई।

पूरन ने 30 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े जबकि मिचेल मार्श ने 36 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और इतने छक्के जमाये। इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने 42 रन देकर तीन और कुलदीप यादव ने 20 रन देकर दो विकेट झटके।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद एलएसजी के सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाये। मार्श ने 21 गेंद में अपने सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी भी की।

एक समय ऐसा लग रहा था कि एलएसजी 240 रन से अधिक का स्कोर खड़ा करेगी लेकिन कुलदीप और मिचेल स्टार्क के शानदार स्पेल की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने प्रतिद्वंद्वी टीम की आक्रामकता पर ब्रेक लगा दिया।

एलएसजी ने दूसरे हाफ में अंतिम आठ ओवर में केवल 76 रन जोड़े और छह विकेट गंवाए।

मार्श ने अपनी शानदार टाइमिंग से हमवतन स्टार्क के खिलाफ तीसरे ओवर में 21 रन जुटाकर इरादे जतला दिए।

विप्रज निगम ने पावरप्ले में एडेन मारक्रम (15) के रूप में पहली सफलता दिलाई लेकिन एलएसजी ने 8.1 ओवर में टीम के लिए दूसरा सबसे तेज 100 रन पूरे किए।

पारी का एक अहम पल सातवें ओवर में आया जब बैकवर्ड प्वाइंट पर क्षेत्ररक्षण कर रहे समीर रिजवी ने निगम की गेंद पर पूरन का कैच टपकाकर उन्हें जीवनदान दिया।

अगले ओवरों में दिल्ली को इस गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी, विशेषकर 13वें ओवर में जब बाएं हाथ के कैरेबियाई बल्लेबाज ने ट्रिस्टन स्टब्स की लगातार चार गेंदों पर छक्के जड़कर इस ओवर में 28 रन बटोरे।

पूरन ने स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया और मार्श के साथ 87 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लेकिन एलएसजी ने इसका फायदा नहीं उठा सकी।

एलएसजी के नए कप्तान ऋषभ पंत छह गेंद का सामना कर खाता भी नहीं खोल सके।

दिल्ली को वापसी दिलाई कुलदीप ने, उन्होंने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को दुविधा में डाला कि वे क्रीज पर खेलें या बाहर निकल जाएं।

डेविड मिलर ने अंत तक डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा। उन्होंने 19 गेंद में दो छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाए जिससे एलएसजी ने अंतिम ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *