(अर्थ87 के शीर्षक और खबर में संशोधन के साथ रिपीट)
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) लोकप्रिय भुगतान प्रणाली यूपीआई के जरिये मार्च में रिकॉर्ड 24.77 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन किए गए जो फरवरी की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई। फरवरी, 2025 के दौरान यूपीआई के जरिये 21.96 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए थे।
एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई से लेनदेन का मूल्य मार्च में 24.77 लाख करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले के समान महीने में 19.78 लाख करोड़ रुपये था।
स्पाइस मनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप मोदी ने बयान में कहा कि मार्च में यूपीआई लेनदेन का मूल्य एक साल पहले के मुकाबले 25 प्रतिशत की प्रभावी वृद्धि को दर्शाता है। पिछले महीने प्रतिदिन औसतन 79,903 करोड़ रुपये का यूपीआई लेनदेन हुआ।
एनपीसीआई भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के लिए एक प्रमुख संगठन के तौर पर काम करता है। वास्तविक समय में भुगतान के लिए इस्तेमाल होने वाली यूपीआई प्रणाली का संचालन एनपीसीआई करता है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय