नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी एसयूवी ‘जिम्नी’ की 60 इकाइयां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को सौंप दी हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में पहली बार इस मॉडल को शामिल किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन वाहनों को लेह-लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘मारुति सुजुकी का सशस्त्र बलों के साथ पुराना संबंध है। कंपनी उन्हें ऐसे वाहन उपलब्ध कराती है जिन पर वे भरोसा कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मारुति सुजुकी ‘जिप्सी’ दशकों से सशस्त्र बलों के लिए एक भरोसेमंद साथी रही है। अब जिम्नी के साथ हम सीमाओं पर अपने सैनिकों का समर्थन करने के लिए इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।’’
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) भारत के कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में काम करती है, जिसमें अत्यधिक ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्र भी शामिल हैं।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम