मारुति सुजुकी की बिक्री फरवरी में मामूली बढ़कर 1,99,400 इकाई पर

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर मामूली वृद्धि के साथ 1,99,400 इकाई रही।


मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,97,471 वाहन बेचे थे।

बयान में कहा गया कि कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री पिछले महीने 1,60,791 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,60,271 इकाई थी। इस तरह घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर मामूली वृद्धि हुई।

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 14,782 इकाई से घटकर 10,226 इकाई रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री सालाना आधार पर 71,627 इकाई से बढ़कर 72,942 इकाई हो गई।

कंपनी ने बताया कि ग्रैंड विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, जिम्नी जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 65,033 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 61,234 इकाई था।

एमएसआई ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 25,021 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 28,927 इकाई था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *