मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) भारत की 15 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी माया राजेश्वरन ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अंतिम क्वालीफाइंग मैच में सोमवार को यहां अमेरिका की जेसिका फेला को हराकर मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125 सीरीज के मुख्य दौर में जगह पक्की कर ली।
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में माया ने दूसरा सेट गंवाने के बाद निर्णायक सेट में अच्छी वापसी करते हुए 7-6, 1-6, 6-4 से जीत हासिल की।
माया ने क्वालीफाइंग के शुरुआती चरण में दुनिया की 265 वें नंबर की खिलाड़ी निकोल फोसा हुएर्गो को शिकस्त दी थी। वह अब अंतिम 32 दौर में ब्रिटेन की युरिको लिली मियाजाकी से भिड़ेंगी।
माया ने जीत के बाद कहा, ‘‘ मैं टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर काफी खुश हूं क्योंकि यही मेरा पहला लक्ष्य था। मेरा लक्ष्य हालांकि अभी पूरा नहीं हुआ लेकिन मैंने पहली बाधा पार कर ली है। उसने तीसरे सेट में मेरी कड़ी परीक्षा ली लेकिन मुझे जीत दर्ज करने की खुशी है।’’
इस किशोर खिलाड़ी ने मैच के दौरान ध्यान बनाये का श्रेय अपने पिता को दिया, जो वहां मौजूद थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पिता मेरे साथ ज्यादा यात्रा नहीं करते है क्योंकि मैं विदेशों में अधिक खेलती हूं। जब भी मै भारत में खेलती हूं तब वह मेरे साथ मौजूद रहते हैं। जब वह स्टेडियम में होते हैं तो मैं बेहतर तरीके से ध्यान लगा पाती हूं। उनकी मौजूदगी में मैं दबाव से बेहतर तरीके से निपटती हूं। ’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर