मायावती ने सपा पर लगाया राजनीतिक लाभ के लिए दलित नेताओं का शोषण करने का आरोप

Ankit
2 Min Read


लखनऊ, 27 मार्च (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर अपने दलित नेताओं का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।


मायावती ने यह टिप्पणी सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर करणी सेना के सदस्यों द्वारा हमला किए जाने के बाद की है।

बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कई पोस्ट में सपा की राजनीतिक रणनीति की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘सपा अपने राजनैतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके घिनौनी राजनीति कर रही है अर्थात उनको नुकसान पहुंचाने में लगी है, यह उचित नहीं। दलितों को इनके सभी हथकण्डों से सावधान रहना चाहिये। आगरा की हुई घटना अति चिंताजनक है।’

मायावती ने अन्य पोस्ट में कहा, ‘सपा का अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं। अब इनको किसी समुदाय में दुर्गन्ध व किसी में सुगन्ध आ रही है। इससे समाज में अमन-चैन व सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं।’

दरअसल राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करते हुए सपा के सदस्य रामजीलाल सुमन ने उन्हें ‘गद्दार’ कहा था। इसके विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आगरा स्थित उनके आवास पर तोड़फोड़ की थी।

सुमन के आवास पर हमले के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हिंसा की निंदा की और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया था।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सपा राणा सांगा की बहादुरी पर सवाल नहीं उठा रही है और दावा किया कि हमला ‘सुमन के दलित होने के कारण’ हुआ।

भाषा सलीम शोभना

शोभना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *