फरीदाबाद, 27 सितंबर (भाषा) कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यहां कहा कि प्रदेश में विभिन पार्टियों की सरकारें रहीं हैं लेकिन किसान, मजदूर एवं गरीब का उत्थान नहीं हो सका।
फरीदाबाद के पृथला क्षेत्र के बाघौला में शुक्रवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये बहुजन समाज पार्टी प्रमुख ने कहा, ‘‘दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आंबेडकर के कड़े संघर्ष से सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिला। ये राजनीतिक दल आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। वर्तमान में भाजपा सरकार की नीयत भी आरक्षण को लेकर साफ नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने जब आपके आरक्षण पर चोट मारी, तो सभी पार्टियां चुप रही। किसी ने खुलकर नहीं बोला। सभी चुप्पी साधे हुए हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘विदेश में जाकर (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी ने सभी आरक्षण को खत्म करने का ऐलान कर दिया। हमें आरक्षण विरोधी पार्टियों को वोट नहीं देना है।’’
मायावती ने लोगों से आरक्षण हित में और राज्य के विकास के लिये प्रदेश में बसपा गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बसपा का इनेलो के साथ गठबंधन है। जनसभा में इडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) महासचिव अभय चौटाला भी मौजूद थे।
भाषा सं रंजन माधव
माधव