बलिया, तीन अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक मूकबधिर और मानसिक तौर पर कमजोर युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के लिए 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मनियर थाना के प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह आरोपी जयनाथ (65) ने गांव की ही रहने वाली 20 वर्षीय मूकबधिर और मानसिक तौर पर कमजोर युवती को अपने घर बुलाकर उससे दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर जयनाथ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र