नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) दिल्ली उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को कहा कि मादक पदार्थ का कारोबार वैश्विक स्तर पर भारत को कमजोर करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है।
सक्सेना ने एक वीडियो संदेश में दिल्लीवासियों से शहर में नशीली पदार्थों के खतरे के खिलाफ शहर पुलिस के महीनेभर चलने वाले अभियान में शामिल होने की अपील की और उनसे नशीले पदार्थों के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने की अपील की।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपना वीडियो संदेश साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘मादक पदार्थों की समस्या हमारे युवाओं के लिए एक गंभीर खतरा है। आइए हम सब एक साथ आएं और मादक पदार्थ मुक्त दिल्ली के लिए प्रयास करें!’
उपराज्यपाल ने हाल में एक दिसंबर से अभियान शुरू करने की घोषणा की थी और शहर की पुलिस से शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को कहा था।
यह अभियान अगले तीन वर्षों में दिल्ली को नशा मुक्त बनाने की योजना का एक हिस्सा है।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र