भदोही (उप्र) 24 अगस्त (भाषा) भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रही लड़कियों पर कथित रूप से अश्लील और भद्दी टिप्पणी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि राम सजीवन कालेज में एक परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को दूसरी पाली की आरक्षी भर्ती परीक्षा देने जा रहीं महिला अभ्यर्थियों पर अश्लील फब्ती कस रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि इन युवकों की पहचान इसी थानाक्षेत्र के बासुदेवपुर निवासी अजय कुमार सरोज (22) और ओमकार सरोज (35) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरक्षी राज कुमार यादव की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 में शुक्रवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गयी और अब दोनों को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा जा रहा है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार