महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अभ्यास मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 119 रन से हराया

Ankit
2 Min Read


कुआलालंपुर, 13 जनवरी (भाषा) गत चैंपियन भारत ने सोमवार को यहां आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड को 119 रन से करारी शिकस्त दी।


भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 164 रन बनाए, जिसमें कमलिनी जी 23 गेंदों में 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

चार भारतीय बल्लेबाज तृषा जी (26), सानिका चालके (17), कप्तान निकी प्रसाद (25) और कमलिनी अपनी अन्य साथियों को मौका देने के लिए रिटायर आउट हो गईं।

स्कॉटलैंड के लिए एमी बाल्डी तीन ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं।

भारत ने इसके बाद स्कॉटलैंड को 18.5 ओवर में 45 रन पर आउट कर दिया। भारत की तरफ से शबनम शकील, वैष्णवी शर्मा और सोनम यादव ने दो–दो विकेट लिए।

अन्य अभ्यास मैचों में, ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान मलेशिया को 140 रन से, वेस्टइंडीज ने नेपाल को नौ रन से, अमेरिका ने न्यूजीलैंड को 13 रन से, बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से, इंग्लैंड ने समोआ को नौ विकेट से और पाकिस्तान ने नाइजीरिया को 11 रन से हराया।

मुख्य टूर्नामेंट शनिवार से शुरू होगा। भारत रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा।

भारत ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था।

भाषा पंत मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *