नई दिल्लीः Actress Urfi Javed अपने बोल्ड फैशन सेंस और बेबाक बयानों के लिए मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद महिला कैसे प्रेंग्नेट होती है यह बात नहीं जानती है। है ना ये हैरान कर देने वाली खबर। अपने एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बचपन में वह सीरियल बहुत देखती थीं। इससे उन्हें लगा कि साथ लेट जाने से बच्चे होते हैं। उर्फी ने बताया कि उनको स्कूल से प्रॉपर सेक्स एजुकेशन नहीं मिल पाई थी। लड़कियों की गॉसिप से बातें पता चलती थीं। वह पीरियड्स के बारे में भी नहीं जानती थीं।
Read More : Crime News: फर्जी चेक बनवाकर बैंक कर्मचारियों ने ही निकाले 13 करोड़ 51 लाख रुपए, जानकर पुलिस के भी उड़े होश, मैनेजर और महिला कैशियर गिरफ्तार
Actress Urfi Javed बता दें कि उर्फी वेब सीरीज रिलीज होने के बाद भी उसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में ये ‘हॉटरफ्लाई के द मेल फेमिनिस्ट’ पॉडकास्ट में पहुंचीं। इस दौरान इस उर्फी ने अपने घर के माहौल के बारे में बात की। इसी दौरान उर्फी ने कहा कि एक बार को ‘कसौटी’ का एपिसोड देखकर खूब रोई थीं। इस सीरियल के एक सीन को देखकर उनका गलत परसेप्शन बन गया था। उन्हें ऐसा लगने लगा था कि बस किसी के बगल में सो जाओ और बच्चा हो जाता है।
Read More : Tamanna Bhatia On Her Wedding: किसे डेट कर रही है बॉलीवुड की ये मिल्की ब्यूटी, बनने वाली हैं दुल्हन!, शादी को लेकर कही ये बात
उर्फी ने कहा कि ‘सीरियल में ऐसा सीन था कि वो लोग बच्चा पैदा करने के लिए ट्राई कर रहे थे क्योंकि उनकी एक बेटी बीमार थी। वो साथ सोए और अगले दिन वो प्रेग्नेंट हो गई। तो मुझे लगा कि बस ऐसे ही बच्चे हो जाते हैं। इस सीन के बाद मैं अपने कजन्स के बगल में कभी नहीं सोई। मेरा तो कहना था कि भैया नहीं हो पाएगा। लड़के और लड़कियां अलग ही सो। उस वक्त इतना सेक्स एजुकेशन नहीं था।’ उर्फी ने बताया कि ‘एक सीनियर थी उसने उन्हें बताया कि बच्चा पैदा करने का प्रॉसेस क्या होता है। फिर मुझे लगा ऐसा पॉसिबल ही नहीं है। लेकिन बाद में काफी वक्त तक मैं कन्फ्यूज रही।’ आपको बता दें, उर्फी की वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ में उनकी स्ट्रगल स्टोरी दिखाई गई है।जिसमें उनके पिता को छोड़कर पूरा परिवार दिखा।