नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) महिंद्रा समूह की रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस को कम आमदनी होने से चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 18.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
महिंद्रा लाइफस्पेस ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी घटकर सितंबर तिमाही में 16.96 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26.70 करोड़ रुपये थी।
अप्रैल-सितंबर छमाही के दौरान कंपनी को 1.27 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 23.20 करोड़ रुपये का घाटा था।
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 222.66 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 136.76 करोड़ रुपये थी।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 98.30 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 279.12 करोड़ रुपये रही थी।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय