महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री सितंबर में दो प्रतिशत बढ़कर 44,256 इकाई

Ankit
1 Min Read


मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की सितंबर 2024 में ट्रैक्टर बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 44,256 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 43,210 इकाई थी।


कंपनी ने कहा, पिछले महीने कुल बिक्री में से घरेलू बिक्री 43,201 इकाई थी, जो सितंबर 2023 में बेची गई 42,034 इकाइयों से तीन प्रतिशत अधिक रही। ट्रैक्टर निर्यात पिछले साल के 1,176 के मुकाबले 10 प्रतिशत घटकर 1,055 इकाई रह गया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘ मानसून की बारिश में एलपीए (दीर्घ अवधि औसत) की तुलना में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है और इससे कपास को छोड़कर सभी फसलों की खरीफ बुवाई में वृद्धि हुई है। जलाशयों का स्तर बेहद अच्छा हो गया है और अब एलपीए से 13 प्रतिशत अधिक है, जो रबी फसल के लिए बेहद अच्छा संकेत है।’’

उन्होंने कहा कि अच्छी खरीफ फसल तथा संभावित मजबूत रबी फसल से ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक रुझान है। किसानों के लिए सकारात्मक व्यापार की स्थिति तथा आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर कंपनी को भविष्य में ट्रैक्टर की मजबूत मांग की उम्मीद है।

भाषा निहारिका

निहारिका



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *