मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 3,283 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
मुंबई स्थित कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में मुनाफा 2,745 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि उसका राजस्व सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 37,218 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल समान अवधि में 33,892 करोड़ रुपये था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा, ‘‘ हमने अपने सभी व्यवसायों में मजबूत परिचालन प्रदर्शन के साथ वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत की है….’’
उन्होंने कहा, ‘‘ महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमएमएफएसएल) में बदलाव के परिणाम सामने आ रहे हैं, क्योंकि परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है… टेकएम में परिवर्तन की शुरुआत हो गई है, जिसमें मुनाफे पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जा रहा है।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय
IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi