मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सचिवालय में मंगलवार को एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत एक पुरुष प्रदर्शनकारी उच्च सुरक्षा वाली इमारत के सुरक्षा जाल पर कूद गया।
अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति किसी मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, व्यक्ति शाम लगभग चार बजे मंत्रालय भवन की पहली मंजिल के सुरक्षा जाल पर गिरा।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला और उसे मरीन ड्राइव पुलिस थाने ले जाया जा रहा है।
मुख्य मंत्रालय भवन में सुरक्षा जाल किसी भी संभावित आत्महत्या के प्रयास को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में लगाये गये थे।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश