मुंबई, 24 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 मार्च को होगा और सत्तारूढ़ महायुति के उम्मीदवार अन्ना बनसोडे के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है।
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सोमवार को सदन को बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 मार्च को होगा।
उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 25 मार्च को होगी।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक बनसोडे इस पद के लिए महायुति के उम्मीदवार हैं।
पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (भाजपा) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार एवं एकनाथ शिंदे (शिवसेना) की मौजूदगी में हुई बैठक में बनसोडे के नाम पर मुहर लगाई गई थी।
भाषा योगेश पारुल
पारुल