मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार अगले शैक्षणिक वर्ष से पहले स्कूल बसों के लिए नए दिशानिर्देश जारी करेगी।
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, फीस के अनियमित संग्रह के संबंध में अभिभावकों की कई शिकायतों के मद्देनजर पूर्व अतिरिक्त परिवहन आयुक्त जेबी पाटिल की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति गठित की गई है।
पाटिल समिति को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
समिति, ऑटोरिक्शा में छात्रों के असुरक्षित परिवहन से संबंधित शिकायतों की जांच के लिए गठित मदन समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर विचार करेगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस व्यापक रिपोर्ट के अनुसार, नए शैक्षणिक वर्ष से स्कूल बसों के लिए मानदंड निर्धारित किए जाएंगे।’
राज्य सरकार को अभिभावकों से कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि स्कूल बसों के संचालक ‘अनुचित’ तरीके से 12 महीनों की फीस वसूलते हैं, जबकि वे केवल 10 महीनों के लिए ही छात्रों को लाते-ले जाते हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार, अभिभावकों ने यह भी दावा किया कि उन्हें पूरे वर्ष की फीस एकमुश्त देने के लिए मजबूर किया गया तथा उन्होंने मासिक भुगतान की सुविधा की मांग की।
सरनाईक ने पाटिल समिति को छात्रों की सुरक्षा पर भी विचार करने का निर्देश दिया।
भाषा
शुभम माधव
माधव