मुंबई, चार जनवरी (भाषा) मुंबई के मानखुर्द में पांच साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मानखुर्द थाने के अधिकारी ने बताया कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी 55 वर्षीय आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
उन्होंने कहा, “बच्ची ने जब तेज दर्द की शिकायत की, तो उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने पुष्टि की कि उससे बलात्कार किया गया है। बच्ची ने फिर पूरी घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।”
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के इलाके में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत बलात्कार और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप