महाराष्ट्र में तीसरे मोर्चे ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने 10 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

Ankit
1 Min Read


पुणे, 21 अक्टूबर (भाषा) गैर-एमवीए और गैर-महायुति दलों के गठबंधन ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा की 10 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की।


इस गठबंधन में राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकारी संघटना, संभाजी छत्रपति की महाराष्ट्र सुराज्य पक्ष और विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति शामिल हैं।

शेट्टी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बक्कू कडू को अचलपुर से फिर से टिकट दिया गया है, जबकि अनिल चौधरी रावेर से, गणेश निंबालकर चंदवाड से, सुभाष सामने डेगलूर से, अंकुश कदम ऐरोली से, माधव देवसरकर हदगांव हिमायतनगर से, गोविंद भंवर हिंगोली से और वामनराव चटप राजुरा से चुनाव लड़ेंगे।

शेट्टी ने कहा कि (सांगली जिले में) शिरोल और मिराज सीट स्वाभिमानी शेतकारी संघटना को दी गयी है और इन दोनों सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी।

संभाजी छत्रपति ने कहा कि शेष उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को है जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

भाषा

शुभम रंजन राजकुमार

राजकुमार



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *