मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने सोमवार को कुनबी समुदाय की तीन उपजातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले, और आरक्षण को लेकर ओबीसी के साथ-साथ मराठों के भी विरोध प्रदर्शन करने के बीच यह कदम उठाया गया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में गाय दुग्ध उत्पादकों के लिए सात रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी जारी रखने का भी फैसला किया।
एक अधिकारी ने बताया कि शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 24 फैसले लिए गए।
इनमें, दुग्ध उत्पादकों को 7 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी जारी रखना भी शामिल है। नयी दर एक अक्टूबर से लागू होगी।
भाषा सुभाष माधव
माधव