वर्धा, 13 अप्रैल (भाषा)महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि दिसंबर 2026 तक राज्य के लगभग 80 प्रतिशत किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी।
फडणवीस ने वर्धा जिले के आर्वी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने किसानों को 12 घंटे दिन में बिजली देने का वादा किया है और मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना शुरू की है, जिसके तहत 16000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने के लिए काम हो रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर 2026 के अंत तक महाराष्ट्र के लगभग 80 प्रतिशत किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी। हम साल के सभी 365 दिन रोजाना 12 घंटे बिजली देंगे। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।’’
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप