सोलापुर, तीन अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को 2.6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।
जिले के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि भूकंप का झटका पूर्वाह्न 11 बजकर 22 मिनट पर दर्ज किया गया, जिसका केंद्र दक्षिण-पश्चिम महाराष्ट्र में स्थित इस जिले के संगोला के पास पांच किलोमीटर की गहराई में था।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र