महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कार्यभार संभाला

Ankit
1 Min Read


मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।


वर्ष 1960 में महाराष्ट्र के गठन के बाद से राधाकृष्णन राज्य के 21वें राज्यपाल हैं। उन्होंने रमेश बैंस की जगह ली है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया।

इसके बाद, भारतीय नौसेना ने राज्यपाल को पारंपरिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।

राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने से पहले करीब डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल रहे। उन्होंने कुछ समय के लिए तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।

चार दशकों से ज्यादा का राजनीतिक अनुभव रखने वाले राधाकृष्णन तमिलनाडु की राजनीति में एक सम्मानित व्यक्ति रहे हैं।

चार मई, 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की पढ़ाई की है। आरएसएस के कार्यकर्ता रहे राधाकृष्णन 1974 में भारतीय जनसंघ (भाजपा के पूर्ववर्ती संगठन) की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने थे।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *