भंडारा, 12 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा जिले में चार महीने के बाघ शावक मृत पाया गया जबकि एक अन्य शावक को बचाया गया। एक वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मंगलवार को वन विभाग को सूचना दी कि लेंढेजरी वन परिक्षेत्र के मांडवी गांव में एक बाघ शावक का शव खेत में पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को बरामद किया और आसपास भटक रहे एक अन्य शावक को सुरक्षित बचा लिया गया।
शावकों की मां आसपास कहीं नजर नहीं आई।
अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि शावकों में से एक की मौत भूख से हुई होगी।
उन्होंने बताया कि शावकों की मां का पता लगाने के लिए इलाके में कैमरा लगाए गए हैं।
दूसरे शावक की हालत बेहद कमजोर थी इसलिए उसे उपचार के लिए नागपुर जिले के गोरेवाड़ा स्थित वन्यजीव प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भेजा गया है।
भाषा राखी माधव
माधव