मुंबई, 16 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक आवासीय स्कूल के शिक्षक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक ने एक ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है कि छह लोगों द्वारा परेशान किए जाने के कारण वह यह कदम उठा रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक ने शनिवार को बीड जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में एक बैंक के पास स्थित अपने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान धनंजय नागरगोजे के रूप में की गई है जो बीते 18 वर्ष से बीड के केलगांव इलाके में स्थित एक आश्रम (आवासीय) स्कूल में पढ़ाता था।
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले अपने ‘फेसबुक अकाउंट’ पर ‘पोस्ट’ किए गए नोट में व्यक्ति ने कहा था कि वह स्कूल से जुड़े छह लोगों द्वारा परेशान किए जाने के कारण यह कदम उठा रहा है।
शिवाजीनगर पुलिस ने फिलहाल इस मामले में आकस्मिक मौत के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की है।
अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन यदि मृतक की मौत को लेकर कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले की जांच जारी है।
भाषा राखी सिम्मी
सिम्मी