पुणे, 11 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने अपने परिवार के गुस्से से बचने के लिए अपनी ‘व्यावसायिक यात्रा’ को गुप्त रखा था।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे के ‘अपहरण’ को लेकर सोमवार को बवाल मंच गया था और उनके बैंकॉक जाने वाली चार्टर्ड उड़ान में सवार होने पता लगा, जिसका मार्ग बदलकर पुणे किया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग के निर्देश पर विमान को उस समय पुणे हवाई अड्डे पर लौटने को कहा गया, जब वह केंद्र-शासित प्रदेश अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर (श्री विजयपुरम) के ऊपर उड़ रहा था।
पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि पूछताछ के दौरान ऋषिराज तानाजी सावंत ने दावा किया कि उन्होंने अपनी बैंकॉक यात्रा की योजना को गुप्त रखने का फैसला किया था, क्योंकि वह हाल में एक व्यावसायिक यात्रा पर दुबई गए थे और उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के विरोध का डर था।
अधिकारी ने बताया कि ऋषिराज ने पुलिस को बताया कि वह एक व्यावसायिक कार्य से बैंकॉक जा रहे थे।
पुणे में पुलिस नियंत्रण कक्ष को सोमवार शाम करीब चार बजे एक फोन आया, जिसमें दावा किया गया कि शिवसेना नेता के 32 वर्षीय बेटे ऋषिराज सावंत का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है।
घबराए तानाजी सावंत के मदद के लिए पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंचने पर पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि ऋषिराज ने बैंकॉक के लिए चार्टर्ड उड़ान बुक की थी।
अधिकारी ने कहा, ‘विमान में सवार ऋषिराज और उनके दो दोस्तों को पता नहीं था कि विमान पुणे वापस जा रहा है। बीच उड़ान में किसी विवाद से बचने के लिए चालक दल ने उन्हें जानबूझकर इसकी जानकारी नहीं दी।’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऋषिराज ने बैंकॉक की अपनी ‘गुप्त’ यात्रा के लिए चार्टर्ड विमान की बुकिंग के वास्ते 78.50 लाख रुपये का भुगतान किया था।
भाषा नोमान पारुल
पारुल