ठाणे, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पेड़ गिरने से 60 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर डोंबिवली शहर में हुई इस घटना में ऑटोरिक्शा चालक रामदीन रामरत्न लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत