ठाणे, 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण से अपहृत 12 साल की लड़की का शव मंगलवार को एक गांव से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले वह अपने घर से लापता हो गई थी।
पुलिस उपाधीक्षक राहुल जाल्टे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहगीरों ने बापगांव में स्थित एक कब्रिस्तान की दीवार के नजदीक पूर्वाह्न करीब 10 बजे लड़की का शव देखा।
उन्होंने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने शव की पहचान की। उन्होंने कल्याण के कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में सोनवार शाम को बच्ची गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की जांच कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।’’
भाषा प्रीति धीरज
धीरज