प्रयागराज, 12 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मंगलवार को यहां कहा कि महाकुम्भ मेले में सुरक्षा व्यवस्था अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस होगी और इसमें कृत्रिम मेधा (एआई) का समावेश होगा।
यहां मुख्य सचिव के साथ महाकुम्भ मेले की तैयारियों की समीक्षा करने आए पुलिस महानिदेशक ने समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, “करीब 10 लाख संदिग्ध लोगों का डेटा हमारे नियंत्रण कक्ष में होगा और हम सभी तरह से असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे।”
उन्होंने कहा, “मेले में तैनात किए जा रहे सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ कैसा विनम्र व्यवहार करना है, इसका प्रशिक्षण पिछले कई दिनों से दिया जा रहा है। इस वर्ष शासन ने अग्नि से सुरक्षा, संचार और आपदा से निपटने के लिए लगभग 180 करोड़ रुपये अलग से आवंटित किए हैं।”
पुलिस महानिदेशक ने कहा, “एटीएस की टीम भी लगातार तैनात रहेगी। हम प्रमुख स्नान पर्व के दौरान सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखेंगे। देश विदेश से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सभी चीजें मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगी।”
उन्होंने कहा, “मेले के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से निपटने के लिए हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आधे घंटे के भीतर हम 10 लाख लोगों तक वास्तविक स्थिति की जानकारी पहुंचा सकें। हमने कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी संपर्क किया है जो कुम्भ मेले के दौरान लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएंगे।”
भाषा राजेंद्र शफीक
शफीक