पीलीभीत (उप्र), 24 दिसंबर (भाषा) पीलीभीत पुलिस ने प्रयागराज में अगले साल आयोजित होने वाले महाकुंभ के दौरान ‘दहशत’ फैलाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीलीभीत पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ’24 दिसंबर को सोशल मीडिया मंच (एक्स) के विभिन्न हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया था जिसमें एक व्यक्ति हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था। वह राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था।’
बयान में कहा गया है, ‘वह प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 के दौरान 14 जनवरी, 2025 (मकर संक्रांति), 29 जनवरी, 2025 (मौनी अमावस्या) और तीन फरवरी, 2025 (बसंत पंचमी) को आतंक (‘दहशत’) फैलाने की धमकी दे रहा था।’
बयान में कहा गया है कि मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए पीलीभीत जिले के साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
इस सवाल पर कि कितने लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, तो पुलिस प्रवक्ता ने विस्तार से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
यह वीडियो गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले में कथित रूप से शामिल तीन संदिग्धों आतंकियों के सोमवार को पीलीभीत के पूरनपुर में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के एक दिन बाद आया है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान