महाकुंभ नगर (उप्र), 25 फरवरी (भाषा) महाकुंभ मेले में मंगलवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से मेला क्षेत्र के सेक्टर-1 स्थित गंगा पंडाल में 80 फुट लंबी और पांच फुट चौड़ी दीवार पर सबसे लंबी हैंड प्रिंटिंग पेंटिंग बनाने का प्रयास किया गया।
मेला प्राधिकरण की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक 10,000 से अधिक लोगों ने साथ आकर विविधता में एकता, जनसहभागिता, सामाजिक समरसता और एकात्मता की भावना को आत्मसात कर अपनी भावना प्रदर्शित की।
यह प्रयास गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ और तीन दिन के भीतर इसे विश्व रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। वर्ष 2019 में आयोजित कुंभ मेले में इसी श्रेणी में 7,660 लोगों ने साथ आकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था और इस बार का प्रयास उसको पीछे छोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का है।
इस कार्यक्रम में प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट राजापल्ली जगत साईं उपस्थित रहे। वहीं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से जज ऋषि नाथ अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।
राजापल्ली जगत साईं के अनुसार इस कार्यक्रम में पर्यावरण के अनुकूल रंगों का प्रयोग हो रहा है। यह रिकॉर्ड मेले में उपस्थित लोगों की विविधता और एकता को भी प्रदर्शित करता है, क्योंकि प्रत्येक हाथ का निशान सामूहिक कलाकृति में एक व्यक्ति की अनूठी उपस्थिति और योगदान का प्रतीक है।
भाषा
राजेंद्र, रवि कांत
रवि कांत