लखनऊ, 17 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को पत्र लिखकर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की विविध पहलुओं को समझने के लिए अधिकारियों को भेजने को कहा है।
आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम लखनऊ में 5, कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर वरिष्ठ पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘इस बार जो एक बात सामने आई है, वह है पुलिस का व्यवहार। हमने युवा पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें महाकुंभ ड्यूटी के लिए तैनात किया है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को भी पत्र लिखकर युवा अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और इस तरह के विशाल आयोजन से जुड़े अन्य विविध पहलुओं का अध्ययन करने के लिए यहां भेजने को कहा है।’
आदित्यनाथ ने कहा, ‘उन्हें (युवा अधिकारियों को) इतना अध्ययन करने, इतना कुछ सीखने का मौका और कहां मिलेगा।’
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकांश प्रमुख वैश्विक संस्थान महाकुंभ के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन और शोध कर रहे हैं।
महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है।
भाषा मनीष सलीम जोहेब
जोहेब