ऑस्टिन (अमेरिका), 22 मार्च (एपी) दो बार के हैवीवेट चैंपियन और मोहम्मद अली से ‘रंबल इन द जंगल’ मुकाबला खेलने वाले मशहूर मुक्केबाज जॉर्ज फोरमैन का शुक्रवार की रात को निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।
फ़ोरमैन के परिवार ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की घोषणा की, लेकिन यह नहीं बताया कि उनका निधन कहां और कैसे हुआ।
टेक्सन के मूल निवासी फोरमैन ने अपने मुक्केबाजी करियर की शुरुआत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के रूप में की थी। वह 1973 में जो फ्रैजियर को हराकर पहली बार हैवीवेट चैंपियन बने थे लेकिन इसके एक साल बाद वह मोहम्मद अली से हार गए थे।
फ़ोरमैन बीच में 10 साल तक खेल से दूर रहे लेकिन 1994 में उन्होंने 45 साल की उम्र में मुक्केबाजी के इतिहास में सबसे शानदार नॉकआउट में से एक को अंजाम दिया, जब वह अपने से 19 साल छोटे माइकल मूरर को हरा कर फिर से हैवीवेट चैंपियन बने।
एपी
पंत
पंत